इजराइली सरकार ने बुधवार सुबह चार दिनों के एक आंशिक सीजफायर को मंजूरी दे दी। हमास इसके बदले 239 बंधकों में से 50 को रिहा करेगा। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बैठक की शुरुआत में कहा, "आज हमने एक कठिन निर्णय लिया है, लेकिन यह एक सही निर्णय है।" हालांकि पश्चिमी मीडिया ने 50 बंधकों को रिहा किए जाने की बात कही है। इस समझौते में कतर ने भूमिका निभाई है। इस बीच अल जजीरा ने कहा कि गजा पर इजराइल की बमबारी जारी है।
नेतन्याहू ने विरोधियों के आरोपों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि आईडीएफ ने डील पूरी होने के बाद युद्ध फिर से शुरू करने की योजना बनाई है। पीएम ने कहा- "मैं स्पष्ट करना चाहता हूं। हम युद्ध में हैं और तब तक युद्ध में बने रहेंगे जब तक हम अपने सभी उद्देश्यों, हमास को नष्ट करने और अपने सभी बंदियों और लापता लोगों को वापस पाने में सफल नहीं हो जाते।'' नेतन्याहू ने कहा, "हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि गजा में ऐसी कोई यूनिट नहीं बचेगी जो इज़राइल को धमकी देगी।"
“
इस युद्ध के कई चरण हैं और बंधकों की वापसी के भी कई चरण होंगे।
-बेंजामिन नेतन्याहू, प्रधानमंत्री इजराइल 22 नवंबर 2023 सोर्सः टाइम्स ऑफ इजराइल
“
इस समझौते के तहत हमास सबसे पहले 30 बच्चों, 20 महिलाओं को छोड़ेगा। लेकिन सभी की रिहाई एकसाथ नहीं होगी। इस दौरान आईडीएफ रोजाना 6 घंटों तक अपनी बमाबारी और अन्य गतिविधियां रोकेगा। उसी दौरान हमास बंधकों को रेडक्रॉस को सौंपेगा और रेडक्रॉस उन्हें इजराइल में पहुंचाएगा।
इजराइली कैबिनेट के 38 सदस्यों में से सिर्फ तीन ने सीज फायर समझौते के खिलाफ मतदान किया। इनमें यहूदी पावर (ओत्ज़मा येहुदित) के मंत्री हैं, जो इज़राइल का राजनीतिक दल है, जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गविर करते हैं। बेन गविर वेस्ट बैंक में सबसे कट्टरपंथी सेटलर में से एक है। बेन-गविर का फिलिस्तीनियों के खिलाफ उकसाने का एक लंबा इतिहास है। उसके ऊपर कई केस भी हैं।
हमास ने समझौते का स्वागत कियाः हमास ने इस समझौते का स्वागत किया। हमास ने कहा कि हमारे बीच जो समझौता हुआ है, उसके तहत इजराइल गजा पट्टी के सभी क्षेत्रों में सैन्य वाहनों की आवाजाही सहित सैन्य कार्रवाई बंद कर देगा। चिकित्सा और ईंधन आपूर्ति सहित सैकड़ों मानवीय सहायता ट्रकों को गजा में जाने की अनुमति दी जाएगी। दक्षिणी गाजा में ड्रोन चार दिनों तक रुकेंगे। वे स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच प्रति दिन छह घंटे के लिए कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। संघर्ष विराम अवधि के दौरान, इज़राइल "गजा पट्टी के सभी क्षेत्रों में किसी पर हमला नहीं करने या किसी को गिरफ्तार नहीं करने के लिए प्रतिबद्ध है।" सलाह अल-दीन स्ट्रीट पर आवाजाही की आजादी रहेगी।
अपनी राय बतायें