इजराइली सरकार ने बुधवार सुबह चार दिनों के एक आंशिक सीजफायर को मंजूरी दे दी। हमास इसके बदले 239 बंधकों में से 50 को रिहा करेगा। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बैठक की शुरुआत में कहा, "आज हमने एक कठिन निर्णय लिया है, लेकिन यह एक सही निर्णय है।" हालांकि पश्चिमी मीडिया ने 50 बंधकों को रिहा किए जाने की बात कही है। इस समझौते में कतर ने भूमिका निभाई है। इस बीच अल जजीरा ने कहा कि गजा पर इजराइल की बमबारी जारी है।