योग गुरु रामदेव द्वारा स्थापित पतंजलि आर्युवेद को सुप्रीम कोर्ट ने उसके भ्रामक विज्ञापनों को लेकर कड़ी चेतावनी दी है। हर्बल दवाओं का कारोबार करने वाली कंपनी को कई बीमारियों के इलाज के लिए "झूठे विज्ञापन" और "भ्रामक" दावे करके हुए पाया गया है।