इज़राइल ने सीरिया पर हवाई हमले किए और अमेरिका ने भी। कथित तौर पर इन हमलों में ईरान समर्थित समूहों को निशाना बनाया गया। रिपोर्ट है कि इन हमलों में कुल 12 लड़ाके मारे गए हैं। सीरिया के सरकारी मीडिया ने दावा किया है कि इज़राइली हवाई हमलों ने दक्षिणी सीरिया में सैन्य स्थल के पास हमला किया जिसमें 3 लोगों के मारे जाने का दावा किया गया है। इसके अलावा पूर्वी सीरिया में अमेरिका ने हवाई हमले किए जिसमें नौ लोगों के मारे जाने की बात कही गई है।
इज़राइल, अमेरिका ने सीरिया पर हमले किए, ईरान समर्थित 12 लड़ाके ढेर
- दुनिया
- |
- 9 Nov, 2023
मध्य पूर्व में न्यूक्लियर सब-मरीन भेजने के बाद क्या अब अमेरिका आक्रामक होने जा रहा है? जानिए, सीरिया पर इसने हमला क्यों किया।

पेंटागन ने बुधवार रात को कहा कि पिछले कई हफ्तों से क्षेत्र में अमेरिकी सैनिकों के ठिकानों पर हमलों की बढ़ती संख्या के जवाब में अमेरिका ने पूर्वी सीरिया में ईरान समर्थित मिलिशिया द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों के गोदाम पर हवाई हमला किया। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि दो अमेरिकी एफ-15 लड़ाकू विमानों ने देर अल-ज़ौर में मेसुलुन के पास एक हथियार भंडारण सुविधा पर कई बम गिराए जिसका इस्तेमाल ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड द्वारा किया जाता था। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स यानी एसओएचआर ने कहा है कि बुधवार के हमले में ईरान समर्थित समूहों से जुड़े नौ लोग मारे गए।