इज़राइल ने सीरिया पर हवाई हमले किए और अमेरिका ने भी। कथित तौर पर इन हमलों में ईरान समर्थित समूहों को निशाना बनाया गया। रिपोर्ट है कि इन हमलों में कुल 12 लड़ाके मारे गए हैं। सीरिया के सरकारी मीडिया ने दावा किया है कि इज़राइली हवाई हमलों ने दक्षिणी सीरिया में सैन्य स्थल के पास हमला किया जिसमें 3 लोगों के मारे जाने का दावा किया गया है। इसके अलावा पूर्वी सीरिया में अमेरिका ने हवाई हमले किए जिसमें नौ लोगों के मारे जाने की बात कही गई है।