ब्राज़ीलियाई पुलिस ने कहा है कि उसने "आतंकवादी हमलों" की तैयारी करने के संदेह में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके बारे में इज़राइल का आरोप है कि उनकी योजना लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह द्वारा बनाई जा रही थी। मोसाद खुफिया एजेंसी के बुधवार देर रात एक बयान में कहा गया कि उसने "ब्राजील में इजराइली और यहूदी ठिकानों पर हमले को अंजाम देने के लिए हिजबुल्लाह द्वारा संचालित एक आतंकवादी सेल की गिरफ्तारी" में ब्राजील को सहायता की। कुल मिलाकर ब्राजील में हिजबुल्ला का ऑपरेशन फेल करने का श्रेय मोसाद ने लिया है।