पिछले दो दिनों में अमेरिका एक बार उठ गया और एक बार गिर गया। वह उठा तब जब इज़रायल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में समझौता हो गया और वह गिरा तब जब सुरक्षा परिषद में वह ईरान के विरुद्ध बुरी तरह से पछाड़ खा गया।
ट्रंप की टोपी में मोरपंख और बिच्छू
- दुनिया
- |
- |
- 18 Aug, 2020

डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन और कमला हैरिस के जीतने के आसार इतने बढ़ गए हैं कि दुनिया के राष्ट्र बड़बोले ट्रंप का ज़्यादा लिहाज़ नहीं कर रहे हैं। चीन ने हाल ही में ईरान के साथ अरबों डॉलर खपाने का समझौता किया है और रूस के व्लादिमीर पुतिन ने ईरान के साथ हुए अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते पर एक शिखर सम्मेलन बुलाने का भी सुझाव दिया है।