पिछले दो दिनों में अमेरिका एक बार उठ गया और एक बार गिर गया। वह उठा तब जब इज़रायल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में समझौता हो गया और वह गिरा तब जब सुरक्षा परिषद में वह ईरान के विरुद्ध बुरी तरह से पछाड़ खा गया।