इज़राइल ने अब सीरिया के दो एयरपोर्ट को निशाना बनाया है। सीरिया के सरकारी टेलीविजन ने ही यह दावा किया है। उसने कहा है कि इज़राइल ने गुरुवार को राजधानी दमिश्क और उत्तरी शहर अलेप्पो में मुख्य हवाई अड्डों पर हमले किए। इस हमले के जवाब में सीरिया ने एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया है। कुछ रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि ईरान के विदेश मंत्री का विमान दमिश्क में कुछ समय बाद ही उतरनेवाला था, उससे पहले ही वहाँ बमबारी कर रनवे नष्ट कर दिया गया।
इजराइल ने किया सीरिया के दो एयरपोर्ट- अलेप्पो, दमिश्क पर हमला: रिपोर्ट
- दुनिया
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 12 Oct, 2023
हमास द्वारा इज़राइल में हमला किए जाने के बाद क्या अब यह संकट और बढ़ता ही जा रहा है? जानिए, सीरिया के हवाई अड्डों को इज़राइल ने क्यों निशाना बनाया।

सीरिया ने अपने एयरपोर्टों पर इज़राइली हमले के दावे तब किए हैं जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजराइल पहुंचे और देश को समर्थन देने का वादा किया है। उन्होंने कहा, 'मैं अपने साथ जो संदेश लेकर आया हूं वह यह है: आप अपनी रक्षा करने के लिए अपने आप में काफी मजबूत हो सकते हैं, लेकिन जब तक अमेरिका मौजूद है, आपको ऐसा कभी नहीं करना पड़ेगा।'