ग़ज़ा में अस्पतालों पर हमले के लिए आलोचनाएँ झेल रहे इज़राइल ने मंगलवार को दावा किया है कि उसके पास इसके सबूत हैं कि अस्पतालों में या उसके आसपास हमास के लड़ाके छिप रहे हैं। इज़राइल के सुरक्षा बलों ने हमास द्वारा संचालित एक सुरंग को ढूंढ निकालने का दावा किया है जो ग़ज़ा में एक अस्पताल तक जाती है।