संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने घोषणा की है कि वह इजराइल-फिलिस्तीनी संघर्ष पर विधानसभा के 10वें आपातकालीन विशेष सत्र को फिर से शुरू करने जा रहे हैं। महासभा का यह विशेष सत्र 26 अक्टूबर को बुलाया गया है। लेकिन संयुक्त राष्ट्र महासभा के सामने इस समय सबसे बड़ी चुनौती युद्ध रुकवाना और इजराइल की निन्दा कराना है। पूरी दुनिया में यूएन के औचित्य पर सवाल उठ रहे हैं।
इजराइल-हमास युद्धः संयुक्त राष्ट्र महासभा की आपात बैठक में क्या कुछ हासिल होगा
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
इजराइल-हमास युद्ध 18वें दिन प्रवेश कर गया है। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की तमाम अपीलों को इजराइल ने अनसुना कर दिया है। अब जॉर्डन और कुछ अन्य देशों की मांग पर संयुक्त राष्ट्र महासभा की आपात बैठक 26 अक्टूबर को बुलाई गई है। देखना है कि इस बैठक में सभी देश इजराइल के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव पास कर पाते हैं या नहीं।
