राज्यों में इंडिया गठबंधन के साझेदारों के बीच सीट-बंटवारे की बातचीत अभी भी शुरू नहीं हुई है। गठबंधन की मुंबई बैठक को 53 दिन हो चुके हैं। इसमें एक प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें कहा गया था कि “विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाएगी। इसके बाद पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। सपा और आम आदमी पार्टी ने कई राज्यों में अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। एमपी को लेकर तो तीखी बयानबाजी तक हुई।
कहां है I.N.D.I.A., सीट शेयरिंग फॉर्मुला कहां रह गया
- राजनीति
- |
- |
- 29 Mar, 2025
लगभग दो महीने पहले इंडिया गठबंधन में सीटे शेयरिंग का फॉर्मूला तय करने की बात हुई थी, लेकिन उसके बाद सारी गतिविधियां ठप हैं। इस दौरान कई क्षेत्रीय दलों के नेता अपना-अपना राग भी अलापने लगे हैं। किस तरफ जा रही है विपक्षी राजनीति, जानिएः
