राज्यों में इंडिया गठबंधन के साझेदारों के बीच सीट-बंटवारे की बातचीत अभी भी शुरू नहीं हुई है। गठबंधन की मुंबई बैठक को 53 दिन हो चुके हैं। इसमें एक प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें कहा गया था कि “विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाएगी। इसके बाद पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। सपा और आम आदमी पार्टी ने कई राज्यों में अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। एमपी को लेकर तो तीखी बयानबाजी तक हुई।