प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने विरासत मंत्री अमिहाई एलियाहू को सरकारी बैठकों से अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया, प्रधान मंत्री के कार्यालय ने यह घोषणा रविवार की। इस बड़बोले मंत्री ने रविवार सुबह कहा था कि गजा पर परमाणु बम गिराने का भी विकल्प मौजूद है। इसकी फौरन ही अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया हुई। तब इस मंत्री ने अपने बयान को प्रतीकात्मक बताते हुए उसे वापस ले लिया। लेकिन पहले से ही विवादों में चल रहे बेंजामिन नेतन्याहू पर मंत्री को हटाने का दबाव बढ़ गया। रविवार दोपहर में नेतन्याहू ने मंत्री एलियाहू को निलंबित करने की घोषणा कर दी।
गजा पर न्यूक्लियर बम गिराने की धमकी, इजराइली मंत्री सस्पेंड
- दुनिया
- |
- |
- 5 Nov, 2023
दुनियाभर से आ रही मानवाधिकारों को ताक पर रखने वाले इजराइल के एक मंत्री ने गजा पर न्यूक्लियर बम गिराने की धमकी दे दी। अंतराष्ट्रीय छीछालेदर से बचने के लिए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उस मंत्री को रविवार को निलंबित कर दिया।
