हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन और वांग के बीच फोन कॉल ईरान के विदेश मंत्री के इराक, सीरिया, लेबनान और कतर के दौरे से लौटने के ठीक बाद हुई। अब्दुल्लाहियन ने अपने क्षेत्रीय दौरे के दौरान इजराइल विरोधी प्रतिरोध समूहों के नेताओं से बेरूत में मुलाकात के बाद कहा कि अगर इजराइल ने फिलिस्तीनियों के खिलाफ अपनी आक्रामकता बंद नहीं की तो गाजा में संघर्ष अन्य क्षेत्रों और देशों में फैल जाएगा। ईरान ने यह भी कहा कि अगर ग़ज़ा में इजराइली सेना प्रवेश करती है तो उस क्षेत्र में सक्रिय हमारे सहयोगी (हिजबुल्लाह) इजराइल को जवाब देने में जरा भी संकोच नहीं करेंगे। कहा जा रहा है कि ईरान की इस सीधी धमकी के बाद अमेरिका मामूली नरम पड़ता दिखाई दे रहा है।
फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना लेबनान जाने से पहले रविवार को इजराइल में उन फ्रांसीसी-इजराइली नागरिकों से मुलाकात की जिनके रिश्तेदार हमास के हमले के बाद से लापता हैं। कोलोना सोमवार को बेरूत में लेबनानी नेताओं से मुलाकात कर सकती हैं। उनका दौरा भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे प्रयासों का नतीजा है।
और बाकी देश क्या कर रहे हैं
- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन मध्य पूर्व (मिडिल ईस्ट) क्षेत्र में कई दिनों का कूटनीति दौरा करने के बाद "आगे के रास्ते के बारे में" बात करने के लिए इज़राइल लौट आए हैं।
- जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला बर्लिन में जर्मन राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले हैं।
- ग़ज़ा में युद्धविराम के लिए एक मसौदा प्रस्ताव प्रसारित करने के बाद रूस ने बहस और वोट के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक का अनुरोध किया है।
- जापान भी मौजूदा संघर्ष के समाधान में मध्यस्थता के लिए मिडिल ईस्ट में एक विशेष दूत भेज रहा है।
- 56 मुस्लिम देशों के संगठन ओआईसी की 18 अक्टूबर को जेद्दा बैठक के लिए सऊदी अरब ने संपर्क करना शुरू कर दिया है। यह बैठक बुलाने की मांग ईरान ने की थी। ओआईसी का अध्यक्ष इस समय सऊदी अरब है।
“
मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम का कहना है कि वह फिलिस्तीनी लड़ाके हमास की निंदा करने के पश्चिमी दबाव से सहमत नहीं हैं। अनवर ने मलेशिया की संसद को बताया कि मलेशिया का नीतिगत तौर पर हमास के साथ रिश्ता है और यह जारी रहेगा।
आज कहां-कहां प्रदर्शन
इजराइल के खिलाफ युद्ध अपराध का आरोप लगाते हुए दुनिया के तमाम देशों में प्रदर्शनों का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहेगा। मुस्लिम देशों के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, जर्मनी, कनाडा में इजराइल के खिलाफ प्रचंड प्रदर्शन हुए हैं।- युद्ध विराम की मांग को लेकर व्हाइट हाउस के बाहर इफ नॉट नाउ समूह ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है।
- आर्थिक स्वतंत्रता सेनानी समूह ने दक्षिण अफ्रीका में इज़राइल के दूतावास पर एक एकजुटता रैली बुलाई है।
- फिलीस्तीनियों के समर्थन में एकजुटता रैली ट्यूनिस में होने जा रही है।
अपनी राय बतायें