इज़राइल और हमास के बीच फिर से युद्ध शुरू हो गया है। युद्धविराम की अवधि ख़त्म हो गई है और इसके समाप्त होते ही गोलीबारी भी शुरू हो गयी। 24 नवंबर को पहली बार चार दिनों के लिए युद्धविराम का समझौता लागू हुआ था। उसके बाद से इसे बढ़ाया जाता रहा था।
युद्धविराम का समय ख़त्म होते ही ग़ज़ा में बमबारी फिर से शुरू
- दुनिया
- |
- 1 Dec, 2023
इज़राइल और हमास के बीच क्या स्थायी युद्धविराम नहीं हो सकता है? क्या इस प्रयास में की जा रही मध्यस्थता विफल हो गई है? जानिए, इज़राइल की ओर से क्या कहा गया है।

इज़राइल की सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने ग़ाज़ा में लड़ाई फिर से शुरू कर दी है। एएफ़पी ने ख़बर दी है कि ग़ज़ा शहर में हवाई हमले और तोपों की आग की सूचना मिली है। इज़राइली सेना ने ट्वीट कर कहा है, 'हमास ने परिचालन रोक का उल्लंघन किया और इसके अलावा, इज़राइली क्षेत्र की ओर गोलीबारी की।' इसने ट्वीट किया है, 'आईडीएफ ने ग़ज़ा पट्टी में हमास आतंकवादी संगठन के खिलाफ लड़ाई फिर से शुरू कर दी है।'