ईरानी फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों ने सरकार विरोधी प्रदर्शन के समर्थन में सोमवार को अपने विश्व कप के ग्रुप स्टेज मैच में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपना राष्ट्रगान गाने से इनकार कर दिया। सितंबर महीने में पुलिस हिरासत में 22 वर्षीय महसा अमिनी की मौत के बाद ईरान में सरकार के ख़िलाफ़ जबर्दस्त प्रदर्शन हो रहा है। वहाँ अब तक कम से कम पौने दो सौ लोगों की मौत हो चुकी है।