ईरान ने रविवार को मॉरल पुलिस (नैतिक पुलिस) को खत्म कर दिया। महीनों से चल रहे हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के दबाव में ईरान सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है। यह जानकारी एएफपी ने रविवार को दी।