ईरान ने रविवार को मॉरल पुलिस (नैतिक पुलिस) को खत्म कर दिया। महीनों से चल रहे हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के दबाव में ईरान सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है। यह जानकारी एएफपी ने रविवार को दी।
ईरान में मॉरल पुलिस खत्म, हिजाब कानून पर विचार शुरू
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
ईरान सरकार ने मॉरल पुलिस खत्म करने और हिजाब कानून पर विचार करने की घोषणा की है। मॉरल पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई महसा अमीनी की मौत के बाद ईरान में हिंसात्मक प्रदर्शन हुए थे, जिसमें करीब 300 लोग मारे गए। सरकार ने प्रदर्शनों के दबाव में आकर इस कदम की घोषणा की है। जानिए पूरा ब्यौराः
