loader

बीजेपी, RSS को राहुल से अध्यात्म पर बहस की चुनौती

बीजेपी, आरएसएस, विहिप को एमपी के पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने चुनौती दी है कि वे राहुल गांधी से अध्यात्म पर बहस कर लें। कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी को अध्यात्म का ज्ञान इन कथित हिन्दू संगठनों से ज्यादा है।

राहुल इस समय भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। यह यात्रा अब मध्य प्रदेश से राजस्थान में प्रवेश कर चुकी है। पीटीआई के मुताबिक राजस्थान में यात्रा के प्रवेश करने से पहले अंतिम दिन आगर मालवा जिले के सोयतकलां शहर में संवाददाताओं से बात करते हुए, कमलनाथ ने कहा कि एक संभावना है कि राहुल गांधी देश में "पूर्व से पश्चिम" की एक और यात्रा शुरू कर सकते हैं।  
ताजा ख़बरें
राहुल ने 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी। पैदल मार्च अगले महीने के अंत तक जम्मू और कश्मीर पहुंचेगी और वहीं खत्म होगी। एमपी में यात्रा के दौरान, राहुल गांधी ने उज्जैन में महाकाल मंदिर और खंडवा जिले के ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। पैदल मार्च के दौरान राहुल गांधी द्वारा अपने भाषणों में धर्म और आध्यात्मिकता पर ध्यान केंद्रित करने के बारे में पूछे जाने पर, कमलनाथ ने कहा- 

मैं बीजेपी, आरएसएस और विहिप नेताओं को चुनौती देता हूं। मीडियाकर्मियों के सामने धर्म और आध्यात्मिकता के मुद्दों पर राहुल गांधी के साथ चर्चा करने के लिए। चर्चा से साबित होगा कि राहुल गांधी को इन लोगों की तुलना में धर्म और आध्यात्मिकता के बारे में अधिक ज्ञान है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश के संविधान और संस्कृति को बचाना है।


- कमलनाथ, अध्यक्ष, एमपी कांग्रेस कमेटी, पीटीआई से 4 दिसंबर को

राज्य कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि यात्रा पहली बार हिंदी भाषी क्षेत्र में पहुंची है और इसे लोगों से भारी समर्थन मिला है। कमलनाथ ने दावा किया कि यहां से लगभग 700 किलोमीटर दूर स्थित रीवा और सीधी सहित दूर-दराज के इलाकों से कांग्रेस कार्यकर्ता यात्रा में शामिल होने आए हैं और यात्रा ने अपनी सफलता साबित की है। इसी तरह एमपी में महिलाओं और बच्चों सहित आम लोगों से भारी समर्थन मिला। बीजेपी कहती थी कि यात्रा केरल में ही समाप्त होगी, लेकिन इसे हर जगह भारी प्रतिक्रिया मिल रही है और लोग राहुल गांधी पर अपना प्यार बरसाने के लिए अपने आप आ रहे हैं। , कमलनाथ ने कहा-

यहां तक ​​​​कि मोदी-मोदी चिल्लाने वाले भी मध्य प्रदेश में यात्रा को मिले समर्थन को देखकर चुप हो गए।


-कमलनाथ, प्रदेश अध्यक्ष, मध्य प्रदेश कांग्रेस, पीटीआई से 4 दिसंबर को

कमलनाथ ने कहा कि छोटी बच्चियों ने भी इस अवसर पर राहुल गांधी को अपनी गुल्लक दी क्योंकि उनमें बहुत उत्साह था। गांधी ने स्वयं कहा कि उनकी यात्रा को मध्य प्रदेश में विशेष रूप से इंदौर में बड़ी प्रतिक्रिया मिली। यात्रा के दौरान, राहुल गांधी ने किसानों, छोटे उद्योगपतियों, दुकान मालिकों, महिलाओं, विकलांग व्यक्तियों, बुनकरों, आदिवासियों के साथ बातचीत की। , दलितों, सफाई कर्मचारियों के बीच गए।
देश से और खबरें
कमलनाथ ने कहा कि यहां तक ​​कि चित्रकारों ने भी राहुल गांधी को उनके द्वारा बनाए गए चित्र भेंट किए, कवियों, साहित्यकारों, पत्रकारों, खिलाड़ियों, फिल्म अभिनेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों ने उनकी यात्रा के दौरान राहुल से बातचीत की। 
राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा ने 23 नवंबर को पड़ोसी महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में प्रवेश किया। इसने मध्य प्रदेश में खंडवा, खरगोन, इंदौर और उज्जैन जिलों को कवर किया है और वर्तमान में राजस्थान की सीमा से लगे राज्य के आगर मालवा से होकर राजस्थान में प्रवेश कर चुकी है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें