मध्य पूर्व में तनाव तब और बढ़ गया जब ईरान ने इसराइल की ओर क़रीब 200 मिसाइलों की बौछार की। हालाँकि मंगलवार देर रात को तेहरान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी थी कि क़रीब 400 मिसाइलें दागी गईं। इससे तेल अवीव सहित पूरे देश में सायरन बजने लगे। इस हमले से कुछ ही समय पहले अमेरिका ने कहा था कि उसे संकेत मिले हैं कि तेहरान तेल अवीव के खिलाफ जल्द ही एक बैलिस्टिक मिसाइल हमला करने की तैयारी कर रहा है।