ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (आईआरजीसी) ने इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र में इज़राइल के "जासूसी मुख्यालय" पर हमला किया। ईरानी सुरक्षा बल ने कहा कि उसने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकाने पर सीरिया में भी हमला किया। इस घटनाक्रम से युद्ध का खतरा बढ़ गया है। ईरान ने कहा है कि वो आतंकी ठिकानों को खत्म करने के लिए अभी और हमले करेगा। अमेरिका ने ईरान के हमलों की कड़ी निन्दा की है।