कांग्रेस के नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का पहला पड़ाव पूरा हो चुका है। रविवार को मणिपुर की राजधानी इंफाल से करीब 25 किलोमीटर दूर थौबल से राहुल गांधी ने अपनी यात्रा की शुरुआत की थी। दूसरे दिन सोमवार को हाइब्रिड मोड में चलते हुए राहुल गांधी नगालैंड पहुंच गए। राहुल गांधी मणिपुर में 2 दिन गुजारे और अपनी यात्रा को लेकर आगे बढ़ गए। ऐसे में यह सवाल पैदा होता है कि राहुल गांधी के जाने के बाद मणिपुर में उनकी कही बातों का क्या असर पड़ेगा?