loader

दो अमेरिकी एयरबेस पर ईरान ने किया हमला, तनाव बढ़ने के आसार

ईरान ने इराक़ में मौजूद दो अमेरिकी एयरबेस पर हमला किया है। ईरान की ओर से एक दर्जन से ज़्यादा मिसाइलें दागी गई हैं। इन इराक़ी बेस में अमेरिका के साथ गठबंधन सेनाओं के भी जवान हैं। इसे ईरान का पलटवार माना जा रहा है क्योंकि अमेरिका ने पिछले हफ़्ते शीर्ष ईरानी जनरल क़ासिम सुलेमानी को मार गिराया गया था। पेंटागन ने हमले की पुष्टि की है। सुलेमानी की मौत के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। ईरान ने साफ़ कहा था कि वह सुलेमानी की मौत का बदला लेगा लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भी ईरान के 52 ठिकानों को निशाना बनाने की धमकी दी थी।
ताज़ा ख़बरें

ईरान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि उसने ही एयरबेस पर इन मिसाइलों को गिराया है। अमेरिका के सार्वजनिक मामलों के रक्षा सचिव के सहयोगी जोनाथन हॉफ़मैन ने एक बयान में कहा, ‘7 जनवरी को शाम 5.30 बजे ईरान ने इराक़ में अमेरिकी सेना और गठबंधन सेनाओं के ख़िलाफ़ एक दर्जन से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। हमले में अभी तक किसी की मौत होने की ख़बर नहीं है।’ हॉफ़मैन ने कहा कि पेंटागन हमले के बाद हुए नुक़सान का आकलन कर रहा है। 

हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘सब ठीक है। इराक़ में स्थित दो सैन्य ठिकानों पर ईरान से मिसाइलें दागी गईं और नुक़सान का आकलन किया जा रहा है। हमारे पास दुनिया में सबसे शक्तिशाली और बेहतर सेना है, मैं कल सुबह बयान दूंगा।’ 

व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप अपनी टीम के साथ हालात पर पैनी नज़र रख रहे हैं। स्थानीय सूत्रों ने न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी को बताया कि इराक़ के सबसे बड़े एन-अल-असद एयरबेस में कम से कम नौ रॉकेटों को गिराया गया है। 

दुनिया से और ख़बरें

इराक के हशेड अल-शाबी सैन्य नेटवर्क के उप प्रमुख अबू महदी अल-मुहांदिस को भी अमेरिका ने सुलेमानी पर किये गये हमले में मार गिराया था। उन्हें इस क्षेत्र में तेहरान के प्रॉक्सी नेटवर्क के गॉडफ़ादर माना जाता था। 

हॉफ़मैन ने कहा, ‘हाल के दिनों में ईरानी ख़तरों को देखते हुए रक्षा विभाग ने हमारे कर्मियों और भागीदारों की सुरक्षा के लिए सभी ज़रूरी उपाय किए हैं। उन्होंने कहा कि इन एयरबेस को ईरान की ओर से हमलों के ख़तरों को देखते हुए हाई अलर्ट पर रखा गया है।’ हॉफमैन ने कहा कि अमेरिका इस क्षेत्र में अमेरिकी कर्मियों, सहयोगियों की रक्षा और बचाव के लिए सभी आवश्यक उपाय करेगा।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें