कुछ जगहों पर सायरन और बमों की आवाज सुनाई देने की खबरों का हवाला देते हुए कीव में भारतीय दूतावास ने नागरिकों को गूगल मैप्स पर आसपास के बम शेल्टर होम का स्थान देखने की सलाह दी।
The safety of 20,000 Indians stranded in Ukraine is paramount.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 24, 2022
Govt must expedite their evacuation. pic.twitter.com/V1N3KEO0Qp
इस बीच, विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा है कि वह यूक्रेन से लगभग 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए काम कर रहा है। उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज शाम एक ट्वीट में यूक्रेन में फंसी एक छात्रा का वीडियो रीट्वीट करते हुए कहा कि यूक्रेन में फंसे 20,000 लोगों की सुरक्षा और चिन्ता की जानी चाहिए। भारत सरकार उन्हें वहां से सुरक्षित निकालने का इंतजाम फौरन करे।
अपनी राय बतायें