डोनाल्ड ट्रंप की नयी नीतियों से क्या अमेरिका में रह रहे भारतीय छात्रों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं? आख़िर उनके सामने एक नयी तरह का डर क्यों आ गया है? ट्रंप द्वारा नयी सख़्त इमिग्रेशन पॉलिसी लाए जाने के डर से अमेरिका में रह रहे छात्र पार्ट टाइम नौकरियाँ तक छोड़ने लगे हैं। अपने ख़र्च को पूरा करने के लिए उनके सामने अब कर्ज में डूबने की नौबत आ सकती है। तो सवाल है कि आख़िर ट्रंप की ऐसी नीति क्या है और इससे छात्रों को डर क्या है?
ट्रंप की नीति के डर से पार्ट टाइम नौकरियाँ क्यों छोड़ रहे भारतीय छात्र?
- दुनिया
- |
- 24 Jan, 2025
डोनाल्ड ट्रंप ने आख़िर ऐसी कौन सी इमिग्रेशन पॉलिसी ला दी है कि अमेरिका में पार्ट टाइम काम कर पढ़ाई कर रहे छात्रों को निर्वासन का डर सताने लगा है? आख़िर उन्हें नौकरियाँ क्यों छोड़नी पड़ रही हैं?

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभालते ही एक के बाद एक ऐसी नीतियों की घोषणा की है जिससे अमेरिका ही नहीं, दुनिया भर में चिंताएँ पैदा हुई हैं। उन्होंने जो विवादास्पद नीतियों की घोषणा की है उसमें इमिग्रेशन पॉलिसी यानी आव्रजन नीति और जन्मजात नागरिकता की नीति भी शामिल हैं। ट्रंप के ऑर्डर पर दस्तख़त करने के बाद अमेरिका में बिना कागजों और क़ानूनी दस्तावेजों के रहने वाले अप्रवासियों को उनके देश भेजा जाएगा। अमेरिका में इस समय बिना वैध दस्तावेज के क़रीब 725000 भारतीय हैं। ट्रंप के आदेशों ने इन भारतीयों की चिंता बढ़ा दी है।