डोनाल्ड ट्रंप की नयी नीतियों से क्या अमेरिका में रह रहे भारतीय छात्रों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं? आख़िर उनके सामने एक नयी तरह का डर क्यों आ गया है? ट्रंप द्वारा नयी सख़्त इमिग्रेशन पॉलिसी लाए जाने के डर से अमेरिका में रह रहे छात्र पार्ट टाइम नौकरियाँ तक छोड़ने लगे हैं। अपने ख़र्च को पूरा करने के लिए उनके सामने अब कर्ज में डूबने की नौबत आ सकती है। तो सवाल है कि आख़िर ट्रंप की ऐसी नीति क्या है और इससे छात्रों को डर क्या है?