अमेरिका ने मंगलवार को दावा किया था कि भारत पिछले साल खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच में कनाडा के साथ सहयोग नहीं कर रहा है। विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर की यह टिप्पणी दिल्ली और ओटावा के बीच गहराते राजनयिक विवाद के बीच आई।
भारत ने कनाडा के दावों को दृढ़ता से खारिज कर दिया। भारत ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर राजनीतिक लाभ के लिए कनाडा के बड़े सिख समुदाय को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए आरोपों को "निरर्थक" बताया है।
भारत-कनाडा तनातनीः अब न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, यूके का भी रुख ठीक नहीं
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
अमेरिका के बाद अब न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और यूके ने भी भारत विरोधी रुख कनाडा-भारत संबंधों में बढ़ रही तनातनी को लेकर अपनाया है। फाइव आईज गठजोड़ वाले देशों में यूएस, न्यूजीलैंड ने तो खुलकर बयान दिया है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया और यूके भी कनाडा के समर्थन में हैं। कनाडा इसी गठजोड़ का सदस्य है। सारा मामला भारत में घोषित आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में पिछले साल हत्या के बाद शुरू हुआ है। कनाडा ने आरोप लगाया था कि इसमें भारतीय एजेंटों का हाथ है। अब उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का नाम लिया है। सभी आरोपों को भारत ने कई बार खारिज किया है।
