भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस्लामाबाद में एससीओ बैठक में चीन और पाकिस्तान पर आतंकवाद को लेकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि अगर दो देशों के बीच सीमा पार की गतिविधियों में उग्रवाद और अलगाववाद की विशेषता है तो इससे द्विपक्षीय व्यापार, संबंधों और अन्य गतिविधियों में मदद मिलने की संभावना नहीं है।