I want to thank all the people who came in such huge numbers from across Pakistan to our Rawalpindi Azadi March yeaterday. Our Tehreek will continue until we establish rule of law and real freedom. pic.twitter.com/kTDBTVCwN2
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) November 27, 2022
इमरान खान ने रावलपिंडी आकर रणनीति क्यों बदली
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने रावलपिंडी की जनसभा में दो खास घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि लांग मार्च को अब इस्लामाबाद नहीं ले जाया जाएगा और जहां-जहां राज्यों में उनकी पार्टी पीटीआई की सरकारें हैं, उसके लोग वहां-वहां से इस्तीफा दे देंगे। दोनों घोषणाएं चौंकाने वाली थीं। सवाल ये है कि आखिर इमरान ने यह पैंतरा क्यों बदला, इसके पीछे क्या वजह है, आप भी जानिएः
