इमरान ख़ान ने प्रधानमंत्री के रूप में नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले ही प्रधानमंत्री आवास खाली कर दिया था। इसकी पुष्टि इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी पीटीआई के एक वरिष्ठ नेता ने शनिवार देर रात को ही कर दी थी।
इमरान ने अविश्वास प्रस्ताव वोटिंग से पहले ही खाली कर दिया था पीएम आवास
- दुनिया
- |
- 10 Apr, 2022
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को जब पहले से ही अविश्वास प्रस्ताव पर हार का अंदेशा था तो वह आख़िरी गेंद तक खेलने की बात क्यों करते रहे थे?

पीटीआई के सीनेटर फैसल जावेद खान ने ट्वीट किया कि उन्होंने इमरान खान को उनके सरकारी आवास से विदा किया। उनका यह ट्वीट देर रात साढ़े बारह बजे के बाद आया था।