पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ़्तारी के विरोध में उनके समर्थकों ने बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लाहौर स्थित घर पर हमला किया। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार लाहौर पुलिस ने कहा है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के 500 से अधिक बदमाश बुधवार तड़के प्रधानमंत्री के मॉडल टाउन लाहौर स्थित आवास पर पहुंचे और वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी। इसके अलावा कई जगहों पर इमरान समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन में कई लोग मारे गए हैं। एआरवाई न्यूज़ ने गुरुवार को ख़बर दी है कि ऐसी हिंसा में कम से कम 7 लोगों की जानें गई हैं।
इमरान की गिरफ़्तारी: हिंसा में 7 मरे; पाक पीएम के घर पर हमला
- दुनिया
- |
- 11 May, 2023
इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ उनके समर्थकों ने प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के घर को भी निशाना बनाया। जानिए, गुरुवार को क्या हैं हालात।

पाकिस्तान के मीडिया हाउस एआरवाई न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ समर्थकों द्वारा किए जा रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हो गए। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब, इस्लामाबाद और देश के अन्य हिस्सों में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी रहा।