भारत में जिस तरह धार्मिक आधार पर लिंचिंग के मामले अक्सर आते रहे हैं, पाकिस्तान में भी वैसी ही लिंचिंग के एक मामले ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि पाकिस्तान में श्रीलंकाई नागरिक की लिंचिंग यानी पीट-पीट कर हत्या करने का मामला 'पाकिस्तान के लिए शर्म का दिन' है। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से उस भयावह 'विजिलेंट अटैक' की जाँच की निगरानी करेंगे।
श्रीलंकाई की लिंचिंग पाक के लिए शर्म का दिन, मैं जाँच की निगरानी करूंगा: इमरान
- दुनिया
- |
- 4 Dec, 2021
पिछले साल हिंदू मंदिर तोड़ने पर जैसी प्रतिक्रिया पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने दी थी अब क़रीब-क़रीब वैसी ही प्रतिक्रिया इमरान ख़ान ने एक श्रीलंकाई की लिंचिंग के बाद दी है। जानिए, उन्होंने क्यों कहा कि यह 'पाकिस्तान के लिए शर्म का दिन' है।
