अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कश्मीर का राग छेड़ दिया है। इससे सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आख़िर क्यों ट्रंप बार-बार कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता को लेकर बयान दे रहे हैं जबकि भारत स्पष्ट कह चुका है कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मसला है और इसमें तीसरे देश की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की जा सकती। कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता को लेकर पत्रकारों के सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, ‘यह पूरी तरह प्रधानमंत्री मोदी पर निर्भर करता है। मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से मिला और मुझे बहुत अच्छा लगा। मुझे लगता है कि नरेंद्र मोदी और इमरान ख़ान, दोनों अच्छे लोग हैं। मैं सोचता हूँ कि वे लोग बेहतर ढंग से आ जा सकते हैं।’ ट्रंप ने कहा कि वह अभी भी इमरान ख़ान और मोदी के बीच मध्यस्थता कराने के लिए तैयार हैं।
कश्मीर पर फिर बोले ट्रंप, कहा, मोदी चाहें तो मध्यस्थता के लिए तैयार
- दुनिया
- |
- 2 Aug, 2019
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कश्मीर का राग छेड़ दिया है। ट्रंप ने कहा कि वह अभी भी इमरान ख़ान और मोदी के बीच मध्यस्थता कराने के लिए तैयार हैं।
