लगता है कि बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेता मुंबई हमले में देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाज़ी लगा देने वाले हेमंत करकरे के लिए थोड़ा सा भी सम्मान नहीं रखते। बीजेपी और संघ के नेताओं के बयानों से यह बात साबित भी होती है। संघ के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने शहीद हेमंत करकरे को लेकर ऐसा ही बयान दिया है।