पाकिस्तान के पूर्व वज़ीर-ए-आज़म इमरान खान ने कहा है कि उनका आज़ादी मार्च अगले 10 महीने तक चल सकता है। इमरान खान लाहौर से लेकर इस्लामाबाद तक हक़ीक़ी आजादी मार्च निकाल रहे हैं। गुरुवार को इस मार्च का सातवां दिन है और आज यह वजीराबाद पहुंचेगा। मार्च के दौरान इमरान खान ने मुल्क में जल्द से जल्द चुनाव कराए जाने की अपनी मांग को दोहराया है और कहा है कि आवाम को इस बात का फैसला करने दें कि मुल्क के हालात कौन बेहतर कर सकता है।