पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने आज अपनी पार्टी की कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। समझा जाता है कि यह बैठक इफ्तार के बाद हो सकती है। इस बैठक में इमरान खान अपनी अगली रणनीति तय करेंगे।


ट्विटर पर सीनेटर फैसल जावेद खान ने कहा, अध्यक्ष पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ इमरान खान आज पार्टी की कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने कहा कि इमरान खान भविष्य की कार्रवाई की घोषणा करेंगे। पीटीआई नेता ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' (लॉन्ग लिव पाकिस्तान) के नारे के साथ अपना ट्वीट खत्म किया।