ट्रंप झूठ बोलते हैं और ऐसा जमकर करते हैं! उन्होंने अपने 4 साल के पिछले कार्यकाल में हर रोज़ औसतन 21 झूठ या भ्रामक दावे करते रहे थे। लेकिन क्या आपको पता है कि दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद से अब तक वह कितने मामलों में ऐसा कर चुके हैं?
राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने पिछले एक महीने में कितने झूठ बोले?
- दुनिया
- |
- 21 Feb, 2025
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उनके झूठे या भ्रामक बयानों की संख्या को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई हैं। जानिए, उन्होंने पिछले एक महीने में कितने झूठ बोले और क्या है सच्चाई।

पिछले महीने राष्ट्रपति बनने के बाद एक महीने में उन्होंने कम से कम 13 बड़े झूठ बोले हैं या भ्रामक दावे किए हैं। छोटे-मोटे झूठ व भ्रामक दावे तो कहीं ज़्यादा हैं। ट्रंप के ये दावे कभी भाषण में आए तो कभी साक्षात्कारों, पत्रकारों के साथ बातचीत और सोशल मीडिया पर पोस्ट में आए। राष्ट्रपति अपने बयानों में न केवल बढ़ाचढ़ा कर दावे पेश किए, बल्कि पूरी तरह से मनगढ़ंत बातें भी कीं। ठीक ऐसा ही उन्होंने अपने पहले राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान किया था। ट्रंप ने अपने 4 साल के पिछले कार्यकाल में कैसे-कैसे झूठ बोले और गल़त दावे पेश किए, यह जानने से पहले यह जान लें कि वह किस तरह के शख्स हैं और ताज़ा कार्यकाल को लेकर किस तरह की ख़बरें आई हैं।