बांग्लादेश की सरकार ने कहा है कि जिन लोगों ने हिंदू मंदिरों पर हमला किया है, उन्हें बख़्शा नहीं जाएगा। मुल्क़ की वज़ीर-ए-आज़म शेख़ हसीना ने कहा है कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। बांग्लादेश में बीते दिनों दुर्गा पूजा के दौरान हिंदू मंदिरों और पंडालों पर हमले हुए थे और इसके बाद भारत में हसीना सरकार की आलोचना हो रही थी।