हमास नेता इस्माइल हनियेह ने इज़राइल पर उनके तीन बेटों की हत्या करने का आरोप लगाया है। इज़राइल रक्षा बलों ने बुधवार को ग़ज़ा पट्टी में हाल ही में किए गए हवाई हमले में हमास नेता इस्माइल हनियेह के तीन बेटों की हत्या की पुष्टि की है। इज़रायली हवाई हमला ग़ज़ा शहर में शाती शरणार्थी शिविर के पास हुआ, जहां के हनियेह मूल रूप से रहने वाले हैं।
इजराइली हमले में हमास नेता हनियेह के 3 बेटे मारे गए
- दुनिया
- |
- 11 Apr, 2024
ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भीषण लड़ाई में अब तक 33000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं। जानिए, हमास के बड़े नेता हनियेह के परिवार को लेकर क्या ख़बर आई है।

फाइल फोटो
एक्स पर आईडीएफ ने दावा किया कि हनिएह के तीन बेटे - आमिर, हाज़ेम और मोहम्मद - पर तब हमला किया गया जब वे 'मध्य ग़ज़ा के क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधि को अंजाम देने के रास्ते में थे'।