इजराइल और हमास के बीच युद्ध का सोमवार को तीसरा दिन है। दोनों तरफ से भीषण लड़ाई जारी है। इजराइल ने जहां ग़ज़ा को पूरी तरह तबाह कर दिया है, वहीं हमास के लड़ाके दक्षिणी इजराइल में अभी भी मौजूद हैं। हमास ने बड़े पैमाने पर लोगों को इजराइली, अमेरिकी नागरिकों को बंधक बना लिया है। तीन दिवसीय संघर्ष में दोनों पक्षों के 1,100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि इज़राइल में 44 सैनिकों सहित 700 से अधिक लोग मारे गए हैं। हमास का कहना है कि हमने यह हमला येरुशलम में अल अक्सा मसजिद में इजराइल की उकसावे वाली लगातार कार्रवाई के बाद किया है। इजराइल ने अब तक लाखों फिलिस्तीनियों को मारकर उनकी जमीनों पर कब्जा कर लिया है।
हमास-इज़राइल युद्ध: ग़ज़ा को एक लाख फौज ने घेरा, दाना-पानी बंद
- दुनिया
- |
- |
- 9 Oct, 2023
इज़राइल और फिलिस्तीनी लड़ाके हमास के बीच युद्ध का सोमवार 9 अक्टूबर को तीसरा दिन है। ग़ज़ा पर इजराइल की भीषण बमबारी जारी है। दोनों तरफ से 1100 लोगों के मारे जाने की सूचना है। दक्षिणी इजराइल में हमास अभी भी लड़ रहा है। अमेरिका ने इजराइल की मदद के लिए वॉरशिप और अन्य मिलिट्री उपकरण भेजा है। ईरान ने कहा है कि वो हमास के साथ इस युद्ध में सीधे शामिल नहीं है।
