हमास-इज़राइल युद्ध में दो दिनों में क़रीब 1000 लोग मारे जा चुके हैं। इजरायल पर हमास के हमले से मरने वालों की संख्या 600 हो गई है, और फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जवाबी हवाई हमलों में अब तक कम से कम 370 फिलिस्तीनियों की जान चली गई है। इज़राइल में यह अब तक का सबसे घातक हमला है। कई इमारतों पर बम बरसा कर उड़ा दिया गया। आरोप है कि हमास के लड़ाकों ने अज्ञात संख्या में नागरिकों और सैनिकों को ग़ज़ा में बंदी बना लिया है। इससे पहले दोपहर तक ख़बर आई थी कि इजराइल में 300 लोग मारे गए और 1500 घायल हुए। दोपहर तक फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि इजराइली बमबारी में गजा पट्टी में कम से कम 232 लोग मारे गए हैं और कम से कम 1,700 लोग घायल हुए हैं।
हमास-इज़राइल युद्ध: दो दिन में 970 से ज़्यादा लोगों की मौत
- दुनिया
- |
- |
- 8 Oct, 2023
हमास-इज़राइल युद्ध दूसरे दिन और तेज हो गया है। इज़राइल वाले इलाके और ग़ज़ा में भी बड़ी तादाद में लोग मारे जा चुके हैं। जानिए क्या हालात हैं।

शनिवार देर रात बेंजामिन नेतन्याहू के दफ्तर के बयान के तुरंत बाद इज़राइल ने ग़ज़ा को बिजली, ईंधन और सामान की आपूर्ति बंद कर दी। लगभग सभी क्षेत्रों को बिजली आपूर्ति करने वाले इजराइल से बिजली सप्लाई काट दी गई। नेतन्याहू ने देर रात यह भी कहा कि जवाबी कार्रवाई का "पहला चरण" समाप्त हो गया है, और इज़राइल ग़ज़ा को मलबे में बदल देगा।