lsraeli occupation forces kill four Palestinians in the occupied West Bank; two in Jerusalem and two others in Jenin. pic.twitter.com/FhGDb7nzes
— TIMES OF GAZA (@Timesofgaza) October 11, 2023
- अल जज़ीरा के मुताबिक युद्ध के पांचवें दिन ग़ज़ा में 900 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि इजराइल में मरने वालों की संख्या 1,200 लोगों तक पहुंच गई है। हालांकि पश्चिमी मीडिया ने दोनों तरफ से मरने वालों की तादाद 3000 तक बताई है। ग़ज़ा में 260,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं, जिनमें से 175,000 से अधिक लोगों ने संयुक्त राष्ट्र के 88 स्कूलों में शरण ली है। हवाई हमले जारी रहने के कारण मरने वालों और विस्थापितों की संख्या बढ़ रही है।
- इज़राइली सैन्य प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि इज़राइल में मरने वालों की संख्या अब 1,200 हो गई है, जबकि 2,700 से अधिक घायल हुए हैं। मरने वालों में कई विदेशी नागरिक हैं। जिनमें यूएस, थाईलैंड, भारत के लोग हैं।
The entire neighborhood of al-Karama in Gazs has been brought down upon its residents. pic.twitter.com/NyQ4AVfhQx
— TIMES OF GAZA (@Timesofgaza) October 10, 2023
Drone footage shows the extent of damage to Gaza City after four days of Israeli bombardment.
— Al Jazeera English (@AJEnglish) October 10, 2023
The UN says more than 120,000 people have been internally displaced ⤵️ pic.twitter.com/s8xgdTgUvX
- ग़ज़ा के दक्षिणी राफा क्रॉसिंग से लेकर मिस्र का हिस्सा हवाई हमलों से प्रभावित हुआ है। हजारों फिलिस्तीनियों ने क्षेत्र छोड़ने की इजराइली चेतावनी के बीच वहां से भागने की कोशिश की है। इजराइल ने इन लोगों से कहा है कि वे भागकर इजिप्ट में चले जाएं।
- ईरान से जुड़े शक्तिशाली इराकी और यमनी सशस्त्र समूहों ने धमकी दी है कि यदि अमेरिका ग़ज़ा में हमास के साथ संघर्ष में इजराइल का समर्थन करने के लिए सीधे हस्तक्षेप करता है तो वो मिसाइलों और ड्रोनों से अमेरिकी हितों को निशाना बनाएंगे। अमेरिकी युद्ध सामग्री भेजे जाने और वॉरशिप की तैनाती के बाद यह टिप्पणी आई है।
अपनी राय बतायें