न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने तीन बड़े नेता कथित तौर पर आरामदायक जिन्दगी बिता रहे हैं और उनके पास कथित तौर पर 11 अरब डॉलर की संयुक्त संपत्ति है। इनके पास कतर और तुर्की में शानदार घर हैं और निजी जेट विमान और ऐशो-आराम की चीजें उपलब्ध हैं। रिपोर्ट में हमास के तीन बड़े नेताओं इस्माइल हनियेह, मूसा अबू मरज़ुक और खालिद मशाल के नाम हैं।
हमास के बड़े नेता मज़े की ज़िन्दगी जी रहे हैं, 11 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं?
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
पश्चिमी मीडिया में ये रिपोर्ट आम है कि हमास के तीन बड़े नेता मजे की जिन्दगी गुजार रहे हैं। इस्माइल हनियेह, मूसा अबू मरज़ुक और खालिद मशाल नामक इन तीन नेताओं को कतर और तुर्की सहित विभिन्न स्थानों में शानदार जीवन का आनंद लेते देखा गया है। इस तरह की पहली रिपोर्ट न्यू यॉर्क पोस्ट ने प्रकाशित की है। यह अखबार न्यूज कॉर्प चलाता है, न्यूज कॉर्प के मालिक अमेरिकी मीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डोक हैं। न्यूज कॉर्प ही स्काई न्यूज और वॉल स्ट्रीट जनरल समेत कई मीडिया आउटलेट चलाता है। हमास नेताओं के बारे में पूरी जानकारी सत्य हिन्दी पर पढ़िएः
