न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने तीन बड़े नेता कथित तौर पर आरामदायक जिन्दगी बिता रहे हैं और उनके पास कथित तौर पर 11 अरब डॉलर की संयुक्त संपत्ति है। इनके पास कतर और तुर्की में शानदार घर हैं और निजी जेट विमान और ऐशो-आराम की चीजें उपलब्ध हैं। रिपोर्ट में हमास के तीन बड़े नेताओं इस्माइल हनियेह, मूसा अबू मरज़ुक और खालिद मशाल के नाम हैं।