काबुल पर तालिबान के क़ब्ज़े के 10 दिन से ज़्यादा समय बीत जाने के बावजूद अभी तक वहां सरकार नहीं बनी है। राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री पद का एलान नहीं हुआ है। तालिबान का शीर्ष नेतृत्व अलग-अलग लोगों से बात कर रहा है।
ग्वांतोनामो में बंद आतंकवादी बना अफ़ग़ान रक्षा मंत्री, तीन मंत्री नियुक्त
- दुनिया
- |
- 26 Aug, 2021
तालिबान ने तीन मंत्री नियुक्त किए हैं, जिनमें दो दागी हैं। रक्षा मंत्री उस व्यक्ति को बनाया गया है जो आतंकवादियों के लिए बदनाम ग्वांतोनामो जेल में बंद थे।

इस बीच बुधवार की शाम तालिबान ने तीन मंत्रियों के नामों का एलान किया है। इसमें सबसे ज़्यादा चौंकाने वाला नाम मुल्ला अब्दुल कय्यूम ज़ाकिर का है, जिन्हें रक्षा मंत्री बनाया गया है। टेलीविज़न चैनल अल ज़जीरा का कहना है कि ज़ाकिर क्यूबा के ग्वांतोनामो जेल में बंद थे।