केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ख़िलाफ़ ग़लत बयानबाज़ी करने के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया गया था और उनकी जमानत भी हो गई थी। लेकिन सत्य हिंदी के हाथ एक ऐसी जानकारी लगी है जिससे साफ हो रहा है कि नारायण राणे की गिरफ़्तारी की कहानी एक दिन पहले ही तैयार कर ली गई थी।
उद्धव चाहते थे राणे की गिरफ़्तारी, पढ़िए इनसाइड स्टोरी
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 26 Aug, 2021

राणे की गिरफ़्तारी की मॉनिटरिंग करने के लिए ठाकरे परिवार ने अपने खासमखास मंत्री अनिल परब को लगाया था।
अनिल परब को सौंपा जिम्मा
खुद उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने नारायण राणे की गिरफ़्तारी के लिए हरी झंडी दिखाई थी। राणे की गिरफ़्तारी की मॉनिटरिंग करने के लिए ठाकरे परिवार ने अपने खासमखास मंत्री अनिल परब को लगाया था।
अब अनिल परब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें अनिल परब महाराष्ट्र के कुछ बड़े पुलिस अधिकारियों पर राणे की गिरफ़्तारी को लेकर दबाव बना रहे हैं। आपको बताते हैं कि किस तरह से हुई थी नारायण राणे की गिरफ़्तारी।