महाराष्ट्र की राजनीति में मंगलवार का दिन काफी उठापटक वाला रहा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ख़िलाफ़ दिए गए बयान के बाद गिरफ़्तार किये गए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को आखिरकार मंगलवार देर रात को जमानत मिल गई।
आख़िरकार नारायण राणे को देर रात मिली जमानत
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 25 Aug, 2021

राणे पर महाराष्ट्र के महाड़, पुणे और नासिक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ख़िलाफ़ बयानबाजी करने के बाद भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया था।
मंगलवार दोपहर को गिरफ़्तार किए गए नारायण राणे को रायगढ़ की महाड़ पुलिस ने रात को ही मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 15 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा कर दिया गया। इससे पहले पुलिस ने राणे को चिप्लूण से हिरासत में ले लिया था और रायगढ़ के महाड़ में अदालत में पेश किया।
दर्ज हुए थे मामले
राणे पर महाराष्ट्र के महाड़, पुणे और नासिक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ख़िलाफ़ बयानबाजी करने के बाद भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया था। नारायण राणे को उनकी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान पुलिस ने रत्नागिरि जिले के गोलवली से हिरासत में लिया और पास के ही संगमेश्वर पुलिस स्टेशन लाया गया।