इजराइली सेना ने अभी तक गजा में दो सीमित जमीनी हमले किए हैं। हालांकि पिछले 12 दिनों से इजराइल की ओर से लगभग रोजाना एक बयान आता है कि गजा पर पूर्ण जमीनी हमला जल्द। यानी ऐसा हमला जिसमें पैदल सेना और टैंक शामिल होंगे। लेकिन इजराइल ने अभी तक उत्तरी और पूर्वी गजा में लगातार बुधवार और गुरुवार रात को सीमित घुसपैठ की और हमास के ठिकानों को टारगेट कर लौट आए। हमास ने इन दोनों सीमित हमलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर इजराइल ने अभी तक पूर्ण जमीनी हमला क्यों नहीं किया। न्यू यॉर्क टाइम्स की मानें तो इस मुद्दे पर इजराइल के राजनीतिक नेतृत्व और सेना में आपसी मतभेद गहरे हैं।