इजराइली सेना ने अभी तक गजा में दो सीमित जमीनी हमले किए हैं। हालांकि पिछले 12 दिनों से इजराइल की ओर से लगभग रोजाना एक बयान आता है कि गजा पर पूर्ण जमीनी हमला जल्द। यानी ऐसा हमला जिसमें पैदल सेना और टैंक शामिल होंगे। लेकिन इजराइल ने अभी तक उत्तरी और पूर्वी गजा में लगातार बुधवार और गुरुवार रात को सीमित घुसपैठ की और हमास के ठिकानों को टारगेट कर लौट आए। हमास ने इन दोनों सीमित हमलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर इजराइल ने अभी तक पूर्ण जमीनी हमला क्यों नहीं किया। न्यू यॉर्क टाइम्स की मानें तो इस मुद्दे पर इजराइल के राजनीतिक नेतृत्व और सेना में आपसी मतभेद गहरे हैं।
ग़ज़ा पर पूर्ण हमलाः इजराइली सेना और राजनीतिक नेतृत्व में मतभेद?
- दुनिया
- |
- |
- 27 Oct, 2023
गजा पर पूर्ण जमीनी हमले को लेकर क्या इजराइल के राजनीतिक नेतृत्व और सेना में मतभेद हैं। न्यू यॉर्क टाइम्स ने शुक्रवार को अपनी एक रिपोर्ट में इजराइली सेना और नेतन्याहू सरकार के अधिकारियों से बातचीत के आधार पर लिखा है कि सरकार के अंदर ही गहरे मतभेद हैं। न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट और ताजा घटनाक्रम क्या इशारा कर रहे हैं। जानिएः
