अमेरिका की केंद्रीय जांच एजेंसी एफबीआई ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर गोली चलाने वाला बंदूकधारी इस पूरे में अकेला था और उसने ही पूरी योजना बनाकर इस भयावह प्रयास को अंजाम दिया । बंदूकधारी की पहचान बेथेल पार्क के 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में की गई, जो हाई स्कूल में मैथ्स का एक होनहार छात्र था। इस समय वो एक नर्सिंग होम कर्मचारी के रूप में काम कर रहा था।
एफबीआई ने कहा- लगता है ट्रम्प का हमलावर अकेला ही था
- दुनिया
- |
- |
- 29 Mar, 2025
अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने आरोपी के घर और वाहन में "संदिग्ध उपकरण" बरामद किए हैं। एफबीआई एजेंटों को फिलहाल ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला, जिससे ट्रम्प के हमलावर की विचारधारा का पता चलता हो। पूर्व राष्ट्रपति पर हमले की मुख्य वजह का पता अभी तक नहीं चला है। इस वजह से घटना के पीछे लोग साजिश तलाश कर रहे हैं। लोग अपनी-अपनी थ्योरी भी दे रहे हैं।
