आतंकवादियों की आर्थिक मदद करने के लिए बदनाम पाकिस्तान चारों तरफ़ से घिर गया है। उस पर आतंकवादियों को पैसे मुहैया कराने के आरोप लंबे समय से लगते रहे हैं, उसे एक बार फिर कड़ी चेतावनी दी गई है। टेरर फंडिंग रोकने के लिए दिए गए सुझाव पूरी तरह लागू करने के लिए उसे फरवरी तक का समय दिया गया है और कहा गया है कि ऐसा न होने पर उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।