दुनिया के सबसे अमीर एलोन मस्क ने 2021 में एक्स यानी ट्विटर पर अपने समर्थकों से कहा था- "मैं राजनीति से दूर रहना पसंद करूंगा।" लेकिन तब से बहुत कुछ बदल गया है। एक्स प्लेटफॉर्म उनकी जेब में जा चुका है। दुनिया ने देखा कि कैसे उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को एक्स पर प्रचारित किया। वो अब किस तरह धुर दक्षिणपंथी आंदोलनों को समर्थन दे रहे हैं। सवाल यही उठ रहा है कि आखिर मस्क यह सब क्यों कर रहे हैं। ट्रम्प तक तो बात ठीक थी, क्योंकि दोनों एक ही देश के नागरिक हैं। लेकिन यूरोप में मस्क की दिलचस्पी क्यों बढ़ रही है।