जम्मू एयर बेस पर हुए ड्रोन हमले के बाद अब पाकिस्तान की राजधानी इसलामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायोग की इमारत के परिसर में ड्रोन देखा गया है। यह ड्रोन रविवार रात को देखा गया और इसे सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है। भारत ने इस मसले को पाकिस्तान में अपने समकक्ष अफ़सरों के सामने उठाया है और इसे लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
बीते रविवार को जम्मू एयर बेस पर हुए ड्रोन हमले के बाद से सुरक्षा एजेंसियां बेहद सतर्क हैं और उसके बाद जम्मू के कई इलाक़ों में ड्रोन देखे गए हैं। सभी आर्मी स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जम्मू एयर बेस पर हुए ड्रोन हमले को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 'आतंकवादी हमला' क़रार दिया है।
भारत सरकार इसे लेकर बेहद गंभीर है और मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ इस मसले पर काफी देर तक बैठक की। इस दौरान भारत की ड्रोन पॉलिसी को लेकर चर्चा हुई।
इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि खुले आकाश में ड्रोन के इस्तेमाल के लिए सरकार पहले से ही योजना बना रही है और जम्मू एयर बेस पर जिस तरह का ड्रोन हमला हुआ है, उसे देखते हुए सुरक्षा के कई पहलुओं पर काम करने की ज़रूरत महसूस की जा रही है। कहा जा रहा है कि कुछ संवेदनशील जगहों पर ड्रोन को उड़ाने पर पाबंदियां लगाई जा सकती हैं।
अपनी राय बतायें