जैसे जैसे अमेरिका में मतदान का दिन पांच नवम्बर करीब आता जा रहा है, वैसे वैसे रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रम्प के भाषण की भाषा का स्तर दिन-ब- दिन गिरता जा रहा है। वे डेमोक्रेट प्रत्याशी कमला हैरिस के लिए अनाप -शनाप सम्बोधनों का प्रयोग कर रहे हैं। विभिन्न चुनावी सभाओं में उनकी भाषण शैली भारत के कतिपय शिखर  सत्ताधारी नेताओं के भाषणों की याद ताज़ा कर देती है। अब ट्रम्प इतना आपा खो देते हैं कि वे अपने प्रतिद्वंद्वी का नाम लेने के स्थान पर ‘औरत’ शब्द को उछाल देते हैं, कमला को हमेशा कमाला बोलते हैं।  बेशक़, वे तालियां बटोर लेते हैं।