क्या अमेरिकी संसद को बम से उड़ाने की साज़िश थी? क्या बड़े पैमाने पर खूनखराबे की योजना बनाकर ट्रंप समर्थक आये थे? क्या ट्रंप समर्थक किसी बेहद ख़तरनाक मंशा से संसद के पास जुटे थे और बाद में हमला किया था?
क्या अमेरिकी संसद को बम से उड़ाना चाहते थे ट्रंप समर्थक?
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
अमेरिका की जाँच एजेंसियाँ यह पता लगाने में जुट गयी है कि कि संसद पर हमला करने वालों का असली मक़सद सिर्फ़ तोड़फोड़ करना था या फिर इसकी आड़ में किसी और बड़ी घटना को अंजाम देना था।
