अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने चीन पर आँकड़ों को छुपाने का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि कोरोना वायरस से चीन में अमेरिका से कहीं ज़्यादा मौतें हुई हैं। उन्होंने कहा कि किसी दिन वह इसको और स्पष्ट करेंगे। वैसे, आधिकारिक रूप से अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या 7 लाख 38 हज़ार पहुँच चुकी है और 39 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में संक्रमित लोगों की संख्या 82 हज़ार 735 है और मरने वालों की संख्या 4632 है। ट्रंप का यह बयान तब आया है जब चीन ने दो दिन पहले ही अपने आँकड़ों को संशोधित किया है और इसके बाद मृतकों की संख्या में 1300 लोगों की बढ़ोतरी हो गई है।
कोरोना: ट्रंप ने कहा- सबको पता है, चीन में अमेरिका से ज़्यादा मौतें हुईं
- दुनिया
- |
- 19 Apr, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपित डोनल्ड ट्रंप ने चीन द्वारा आँकड़ों को छुपाए जाने का दावा करते हुए अब कहा है कि कोरोना वायरस से चीन में अमेरिका से कहीं ज़्यादा मौतें हुई हैं।

बता दें कि चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या गुरुवार को जहाँ 3342 थी वह शुक्रवार को बढ़कर 4636 हो गयी। यानी एक दिन में ही यह आँकड़ा क़रीब 40 फ़ीसदी बढ़ गया। इन लोगों की मौतें तो पहले ही हुई थीं, लेकिन इनकी मौत के आँकड़े कोरोना वायरस से होने वाली मौत के आँकड़े में शामिल नहीं थे। इसमें से क़रीब 1300 मौत के आँकड़े तो हुएई प्रांत के उस वुहान शहर में जोड़े गए हैं जो चीन में इस महामारी का केंद्र था। वुहान ही वह शहर है जहाँ से कोरोना वायरस का पहला मामला आया था।