अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने चीन पर आँकड़ों को छुपाने का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि कोरोना वायरस से चीन में अमेरिका से कहीं ज़्यादा मौतें हुई हैं। उन्होंने कहा कि किसी दिन वह इसको और स्पष्ट करेंगे। वैसे, आधिकारिक रूप से अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या 7 लाख 38 हज़ार पहुँच चुकी है और 39 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में संक्रमित लोगों की संख्या 82 हज़ार 735 है और मरने वालों की संख्या 4632 है। ट्रंप का यह बयान तब आया है जब चीन ने दो दिन पहले ही अपने आँकड़ों को संशोधित किया है और इसके बाद मृतकों की संख्या में 1300 लोगों की बढ़ोतरी हो गई है।