तालिबान द्वारा अपने विरोधियों और उनके परिवारों की घर-घर तलाशी लिए जाने की रिपोर्टों के बीच एक पत्रकार के रिश्तेदार की हत्या की ख़बर आई है। जर्मनी के सरकारी प्रसारक ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के लड़ाकों ने 'ड्यूश वेले' यानी डीडब्ल्यू के पत्रकार के एक रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी है। डीडब्ल्यू ने गुरुवार को कहा कि आतंकवादी उस पत्रकार की घर-घर तलाशी ले रहे थे, जो अब जर्मनी में काम करता है।
तालिबान ने पत्रकार नहीं मिला तो रिश्तेदार की हत्या कर दी
- दुनिया
- |
- 20 Aug, 2021
जर्मनी के सरकारी प्रसारक ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान लड़ाकों ने 'ड्यूश वेले' यानी डीडब्ल्यू के पत्रकार के एक रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी है। आतंकवादी उस पत्रकार की घर-घर तलाशी ले रहे थे, जो अब जर्मनी में काम करता है।

रिपोर्ट के अनुसार पत्रकार का एक अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य लोग भागने में सफल रहे। इस बारे में और ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है। एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार डीडब्ल्यू के महानिदेशक पीटर लिम्बर्ग ने हत्या की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि अफ़ग़ानिस्तान में मीडियाकर्मियों और उनके परिवारों के लिए ख़तरा है।